प्रखर ने 98.8 परसेंटाइल अंक हासिल किए

जेईई मेन 2021 की फरवरी माह में आयोजित परीक्षा का रिजल्ट सोमवार देर रात वेबसाइट पर आने के बाद छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया। इस वर्ष भी एनटीए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारTue, 9 March 2021 05:50 PM
share Share

जेईई मेन 2021 की फरवरी माह में आयोजित परीक्षा का रिजल्ट सोमवार देर रात वेबसाइट पर आने के बाद छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया। इस वर्ष भी एनटीए द्वारा आयोजित इस परीक्षा का परिणाम परसेंटाइल पर आधारित रहा। प्रखर गुप्ता ने 98.8 परसेंटाइल अंक हासिल कर अपने पिता संदीप गुप्ता और माता अन्नू गुप्ता का सपना पूरा किया तथा टाप आईआईटी दिल्ली में जाने की चाहत प्रखर के मन में अब गहरी जगह बना चुकी है और वह इसके लिए दिन-रात पढ़ाई कर रहा है।

अन्य में 98.8 परसेंटाइल में आने वाले छात्र प्रखर गुप्ता तथा करण गंगवार (97.25), विशाखा ने 96.76 परसेंटाइल, उज्ज्वल ने 96.33 परसेंटाइल, दिव्यम ने 96.03 परसेंटाइल, हर्षवर्धन जोशी ने 95.13 परसेंटाइल हासिल की। कोटा क्लासेस के एकेडमिक हेड राजीव रंजन व महानिदेशक डा. रवि वर्मा ने बताया कि फरवरी माह में आयोजित जेईई मेन परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर 95 से अधिक परसेंटाइल लाने वाले छात्रों को जेईई एडवांस की निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें