सिडकुल के सेक्टर चार और पांच में चार घंटे गुल रही बिजली
हरिद्वार, संवाददाता।सिडकुल के सेक्टर चार और पांच में चार घंटे रही बिजली कटौतीसिडकुल के सेक्टर चार और पांच में चार घंटे रही बिजली कटौतीसिडकुल के सेक्टर
सिडकुल के सेक्टर पांच और सेक्टर चार में रविवार को ऊर्जा निगम ने चार घंटे की बिजली कटौती की। मरम्मत काम के लिए विद्युत वितरण खंड सिडकुल के उपसंस्थान सेक्टर पांच बी और उपसंस्थान सेक्टर चार को बंद किया गया था। रविवार को सिडकुल के उपसंस्थान सेक्टर चार और सेक्टर पांच से ऊर्जा निगम ने मरम्मत काम के लिए सुबह 10 बजे बिजली की सप्लाई बंद कर दी। कटौती के दौरान मुख्य लाइन की मरम्मत की गई। मरम्मत काम के लिए क्षेत्र में चार घंटों तक बिजली की आपूर्ति ठप रही। मरम्मत काम पूरा होने के बाद दोपहर एक बजे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारु की गई। हालाकि रविवार को सिडकुल के करीब 80 फीसदी उद्योग बंद रहते हैं। लेकिन 20 फीसदी उद्योगों में उत्पादन रविवार को भी जारी रहता है। बिजली कटौती के दौरान 20 फीसदी उद्योगों में उत्पादन चार घंटों तक प्रभावित रहा। कटौती के दौरान उद्योगों को अपने स्तर से बिजली और पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी। हालाकि ऊर्जा निगम ने उद्योगों को पूर्व में सूचना उपलब्ध कराते हुए बिजली पानी की वैकल्पिक व्यवस्था अपने स्तर से करने की अपील की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।