बहादराबाद में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान

बहादराबाद क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती थमने का नाम नहीं ले रही है। कई दिनों से दिन और रात में दो से तीन घंटे बिजली कटौती की जा रही...

हिन्दुस्तान टीम हरिद्वारMon, 20 May 2019 03:57 PM
share Share
Follow Us on

बहादराबाद क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती थमने का नाम नहीं ले रही है। कई दिनों से दिन और रात में दो से तीन घंटे बिजली कटौती की जा रही है। ग्रामीण मनोज यादव, संजय कुमार, शलीम अहमद, मनवर हसन, विकास कुमार, संजीव कुमार आदि का कहना है कि बिजली आने और जाने का का कोई समय निर्धारित नहीं है। एक बार बिजली जाने के बाद दो से तीन घंटे में सुचारू हो पाती है। ऐसे में छोटे छोटे बच्चे भीषण गर्मी में रोते बिलखते रहते हैं। रोजेदारों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। बहादराबाद उपखंड अधिकारी अनुज जुड़ियाल ने बताया कि कई गांव की बिजली की लाइनें जर्जर हो चुकी हैं। ग्रामीणों की सुरक्षा की दृष्टि से लाइनों को बदलवाया जा रहा है। पिछले कई दिन से दो या तीन घंटे एक फीडर से बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है। कार्य पूरा होने पर बिजली सुचारू कर दी जाती है। पिछले तीन दिन से रात में लाइनों पर पेड़ टूटकर गिरने से विद्युत आपूर्ति बंद करनी पड़ी थी। जब लाइनों की मरम्मत कर दी गई तो बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें