Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsPower Cut in Shivalik Nagar 7-Hour Outage Affects 10 000 Residents

शिवालिक नगर में सात घंटों की बिजली कटौती ने किया परेशान

ऊर्जा निगम ने पीएसी के शिवालिक नगर क्षेत्र में मरम्मत के लिए सात घंटे की बिजली कटौती की। इस दौरान लगभग 10 हजार लोग परेशान हुए और पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। 23 दिसंबर तक विभिन्न फीडरों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 12 Dec 2024 11:04 PM
share Share
Follow Us on

ऊर्जा निगम ने गुरुवार को उपसंस्थान पीएसी के शिवालिक नगर क्षेत्र में सात घंटे की बिजली कटौती की। बिजली कटौती के दौरान क्षेत्र की करीब 10 हजार की आबादी को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। मरम्मत काम के लिए शिवालिक नगर फीडर को बंद किया गया था। बिजली कटौती के दौरान लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। ऊर्जा निगम पीएसी क्षेत्र में 23 दिसंबर तक उपसंस्थान के विभिन्न फीडरों पर मरम्मत के काम करेगा। मरम्मत काम के लिए विभिन्न फीडरों को दिन में सात घंटों तक बंद किया जा रहा है। गुरुवार को मरम्मत काम के लिए उपसंस्थान पीएसी का शिवालिक नगर फीडर बंद रहा। काम के लिए फीडर से बिजली की आपूर्ति सुबह 10 बजे बंद की गई। काम पूरा होने के बाद शाम पांच बजे फीडर से बिजली की आपूर्ति सुचारु हुई। इस दौरान लोगों के जरूरी काम प्रभावित रहे। कारोबारियों को कटौती के दौरान नुकसान उठाना पड़ा। वहीं, 13, 18 और 22 दिसंबर को भी उपसंस्थान का टेलीफोन एक्सचेंज फीडर मरम्मत काम के लिए बंद रहेगा। 14,19 और 23 दिसंबर को भी टिहरी विस्थापित फीडर, 16 और 20 दिसंबर को भी गंगा नगरी फीडर, 17 और 21 दिसंबर को भी शिवालिक नगर फीडर को मरम्मत काम के लिए दिन में सात घंटे तक ऊर्जा निगम बंद किया जाएगा।

........................

उपसंस्थान पीएसी के विभिन्न फीडरों पर डिजिटल मीटर स्थापित करने का काम बीते सोमवार से शुरू किया गया है। 23 दिसंबर तक उपसंस्थान के विभिन्न फीडरों पर मरम्मत के काम होंगे। लोगों की बिजली कटौती की पूर्व में सूचना उपलब्ध कराई गई है। गुरुवार को शिवालिक नगर फीडर पर मरम्मत के काम हुए।

-अर्जुन प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता, ऊर्जा निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें