फेरुपुर से पथरी जाने वाला मार्ग गड्ढों में तब्दील
पथरी क्षेत्र के गांव फेरुपुर से पथरी लक्सर मार्ग करीब 200 मीटर खराब व्यवस्था में पड़ा है। दो सौ मीटर सड़क में गहरे गड्ढे बने हुए है। ग्रामीणों की मांग क
पथरी, संवाददाता। पथरी क्षेत्र के गांव फेरुपुर से पथरी लक्सर मार्ग करीब 200 मीटर खराब व्यवस्था में पड़ा है। दो सौ मीटर सड़क में गहरे गड्ढे बने हुए हैं। ग्रामीणों की मांग के बाद भी सड़क में बने गड्ढों को बंद नहीं कराया गया है। राहगीरों को नोकीले पत्थरों और गड्ढों में भरे पानी से होकर अपने गांव को पहुंचना पड़ रहा है। गांव फेरुपुर से पथरी जाने वाले मार्ग पिछले करीब छह माह से लगभग दो सौ मीटर लंबी सड़क गड्ढों में तब्दील है। गड्ढों में नालियों व बरसात का गंदा पानी भरा हुआ है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाई के चलते सड़क को नहीं बनवाया गया है। आये दिन राहगीर सड़क में निकले नुकीले पत्थरों और गड्ढों में गिरकर घायल भी हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।