होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, तीन महिला समेत सात गिरफ्तार
- 02 आरोपी मौके से हो गए फरार, तलाश शुरू होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, तीन महिला समेत सात गिरफ्तार होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, तीन
सिडकुल के एक होटल में छापा मारकर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया। मौके से एक होटल संचालक, तीन ग्राहकों और तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सिडकुल पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को मंगलवार की रात सूचना मिली कि सिडकुल के महादेवपुरम फेस-2 में अनंत होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने होटल में छापा मारा। जहां से होटल संचालक जानी कुमार पुत्र राम कुमार निवासी जनकपुरी मुजफ्फरनगर को पकड़ा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।