होटल में चल रही थी पार्टी, जिस्मफरोशी की सूचना पर पहुंची पुलिस
शिवालिक नगर में एक होटल में जिस्मफरोशी की सूचना पर शुक्रवार देर रात पुलिस हलकान रही। पुलिसिया पड़ताल में मामला जिस्मफरोशी का नहीं बल्कि शराब पार्टी का
शिवालिक नगर में एक होटल में जिस्मफरोशी की सूचना पर पुलिस हलकान रही। पुलिस की जांच में मामला जिस्मफरोशी का नहीं बल्कि शराब पार्टी का निकला। पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर के दस युवक-युवतियों का पुलिस ऐक्ट में चालान कर उनके चौपहिया वाहन सीज कर दिए। पुलिस को शुक्रवार देररात सूचना मिली कि शिवालिक नगर के एक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी, गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत, एसआई पूजा मेहरा की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने होटल के कमरे खंगाल लिए लेकिन कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।