Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारPolice Officer Swindles Shopkeeper of 37 000 in Dehradun

सिपाही ने 37 हजार लेकर दुकानदार को दी धमकी

देहरादून में तैनात एक पुलिसकर्मी ने एक दुकानदार से ऑनलाइन 37 हजार की रकम ले ली। रकम वापस मांगने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनीदी।

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 22 Nov 2024 04:06 PM
share Share

हरिद्वार, संवाददाता। देहरादून में तैनात एक पुलिसकर्मी ने एक दुकानदार से ऑनलाइन 37 हजार की रकम ले ली। रकम वापस मांगने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। पीड़ित दुकानदार ने सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। हेत्तमपुर में सद्दाम हुसैन की दुकान है। गुरुवार शाम उसकी दुकान पर एक पुलिसकर्मी पहुंचा। उसने अपना नाम जोनी सिंह पुत्र वेदपाल बताया। उसने कहा कि उसके एक रिश्तदेार की तबीयत खराब है। इसलिए उसे उसे ऑनलाइन 37 हजार रुपये की जरूरत है। वह उसे जिसकी एवज में नगद दे देगा। दुकानदार ने विश्वास कर ऑनलाइन 37 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद उसने जब सिपाही से नगद मांगे तो सिपाही ने उसे रकम देने से इंकार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें