फायरिंग के वायरल वीडियो की जांच शुरू
ज्वालापुर के युवकों की लाइसेंसी पिस्टलों से फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवकों की पहचान कर उनसे पूछताछ की जाएगी। परिजनों के असलहों...
ज्वालापुर के युवकों की लाइसेंसी पिस्टलों से फायरिंग करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। वीडियो में नजर आ रहे युवकों की पहचान कर उनसे पूछताछ होगी। परिजनों के असलहों से फायरिंग करने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे लोगों पर सख्ती की जाए। शनिवार को दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। कुछ सेकेंड़ों की इन दोनों वीडियो में दो युवक फायरिंग कर रहे थे। एक वीडियो में युवक अपने दोनों हाथों में दो पिस्टल लेकर फायरिंग कर रहा है, तो दूसरी वीडियो में कार के आगे बैठा युवक बाहर की तरफ निकलते हुए पिस्टल से फायरिंग करता नजर आ रहा है। दोनों युवक रिश्तेदार हैं और परिजनों के लाइसेंसी असलहों से फायरिंग कर रहे हैं। पिछले दिनों बीएचईएल में खोखा मार्केट में भी फायरिंग करने में दोनों युवकों का नाम सामने आए थे। वीडियो सामने आने पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इधर, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। युवकों को चिह्नित किया जा रहा है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।