Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsPolice Investigates Viral Video of Youths Firing Licensed Pistols in Jwalapur

फायरिंग के वायरल वीडियो की जांच शुरू

ज्वालापुर के युवकों की लाइसेंसी पिस्टलों से फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवकों की पहचान कर उनसे पूछताछ की जाएगी। परिजनों के असलहों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 8 Dec 2024 06:08 PM
share Share
Follow Us on

ज्वालापुर के युवकों की लाइसेंसी पिस्टलों से फायरिंग करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। वीडियो में नजर आ रहे युवकों की पहचान कर उनसे पूछताछ होगी। परिजनों के असलहों से फायरिंग करने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे लोगों पर सख्ती की जाए। शनिवार को दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। कुछ सेकेंड़ों की इन दोनों वीडियो में दो युवक फायरिंग कर रहे थे। एक वीडियो में युवक अपने दोनों हाथों में दो पिस्टल लेकर फायरिंग कर रहा है, तो दूसरी वीडियो में कार के आगे बैठा युवक बाहर की तरफ निकलते हुए पिस्टल से फायरिंग करता नजर आ रहा है। दोनों युवक रिश्तेदार हैं और परिजनों के लाइसेंसी असलहों से फायरिंग कर रहे हैं। पिछले दिनों बीएचईएल में खोखा मार्केट में भी फायरिंग करने में दोनों युवकों का नाम सामने आए थे। वीडियो सामने आने पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इधर, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। युवकों को चिह्नित किया जा रहा है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें