Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsPolice Encounter with Rape Accused After Assaulting 8-Year-Old Girl in Pathri Area

बच्ची से दुष्कर्म कर भाग रहा आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

पथरी क्षेत्र में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हुई। आरोपी को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया। बच्ची को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। बिहार के निवासी आरोपी ने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 1 March 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
बच्ची से दुष्कर्म कर भाग रहा आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

पथरी क्षेत्र में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म कर फरार हो रहे आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, बच्ची को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक, बिहार मूल का एक व्यक्ति शनिवार देर शाम अपनी आठ साल की बच्ची को बेहोशी की हालत में पुलिस के पास लेकर आया। उसने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति ने उसकी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। पीछा करने पर आरोपी उसे तमंचा दिखाकर फरार हो गया है। मामला नाबालिग से दुष्कर्म से जुड़ा होने के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोबाल ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने दीनारपुर के जंगल में आरोपी को घेर लिया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर ही फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने पर आरोपी दयानंद सिंह निवासी ग्राम जलारी थाना ग्वालपारा, जिला मधेपुरा, बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें