हरिद्वार में दो बजे बाद पुलिस ने बंद कराया बाजार
राज्य सरकार के आदेश के बाद बुधवार को दोपहर 2 बजे बाद पुलिस ने सारे बाजार बंद करा दिए। दोपहर बाद बाजार के साथ ही सड़कों पर भी सन्नाटा पसर गया। दोपहर...
राज्य सरकार के आदेश के बाद बुधवार को दोपहर 2 बजे बाद पुलिस ने सारे बाजार बंद करा दिए। दोपहर बाद बाजार के साथ ही सड़कों पर भी सन्नाटा पसर गया। दोपहर 2 बजे से बाजार बंद करने को लेकर शहर भर के कारोबारियों में असमंजस की स्थिति बनी थी।
मुख्य सचिव का आदेश स्पष्ट न होने और जिला प्रशासन द्वारा कोई आदेश जारी न करने पर व्यापारी परेशान रहे। व्यापारी सुबह से परेशान रहे कि कुंभ क्षेत्र में सरकार का आदेश लागू रहेगा कि नहीं। रामनवमी का स्नान पर्व होने के कारण कुछ भी स्पष्ट नहीं था। जिस कारण शहर भर के व्यापारियों में जिला प्रशासन को लेकर आक्रोश देखा गया।
बुधवार दोपहर 2 बजते ही शहर से देहात तक पुलिस ने बाजार को बंद कराना शुरू कर दिया था। चंद मिनटों के अंदर ही शटर गिराकर दुकानदार घरों को लौट गए। पुलिस ने शहर में जगह-जगह लाउडस्पीकर के जरिए बाजार बंद करने का अलाउसमेंट कराया। दोपहर ढाई बजे तक रानीपुर मोड़, अपर रोड, हरकी पैड़ी का बाजार, खड़खड़ी, कनखल, ज्वालापुर आदि क्षेत्रों में बाजार बंद हो गए थे। बहादराबाद, पथरी व धनपुरा में भी पुलिस ने बाजार बंद कराने को लेकर अनाउंसमेंट कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।