वारंट जारी होने पर हिस्ट्रीशीटर दबोचा
हरिद्वार में, कोर्ट से चेक बाउंस के मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर दाताराम चौहान को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। दाताराम...

हरिद्वार। कोर्ट से चेक बाउंस के मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने पर बहादराबाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर दाताराम चौहान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब हिस्ट्रीशीटर को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर संजय उर्फ दाताराम मलिक पुत्र स्वर्गीय इलम सिंह निवासी रघुनाथ रेजीडेंसी फ्लैट नंबर सी-2/509 बहादराबाद का कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। बताया कि चेक बाउंस के मामले में कोर्टमें पेश न होने पर वारंट जारी हुआ था, जिसके बाद आरोपी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस टीम ने दबोच लिया। बताया कि आरोपी को केार्ट में पेश किया जा रहा है, जिसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि हिस्ट्रीशीटर खुद को एक राजनैतिक दल से जुड़ा होने का दावा भी करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।