Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारPolice Arrest Key Suspect in Sidcul Shooting Incident Injuring 11

सिडकुल फायरिंग कांड का आरोपी दबोचा

सिडकुल में 11 लोगों को घायल करने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पहले ही चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं। घटना 26 सितंबर को हुई थी जब दो गुटों के बीच विवाद के बाद फायरिंग हुई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 19 Oct 2024 03:52 PM
share Share

सिडकुल में अंधाधुंध फायरिंग कर 11 लोगों को घायल करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को सिडकुल पुलिस ने दबोच लिया, जबकि चार आरोपी पूर्व में ही धरे जा चुके है। दो आरोपी मुठभेड़ के दौरान दबोचे गए थे। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी के कब्जे से एक चाकू और घटना में प्रयुक्त बाइक मिली है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि 26 सितंबर को क्षेत्र में एकम्स कंपनी के पास दो गुटों के बीच विवाद हो गया था। एक गुट ने दूसरे गुट पर फायरिंग कर दी थी। बचाव में कंपनी के अंदर घुस रहे एक पक्ष पर फायरिंग की गई थी, तब पांच युवकों के अलावा कंपनी के छह कर्मचारी भी घायल हुए थे। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे। अगले दिन अलसुबह पुलिस ने चिन्यम डिग्री कॉलेज के पास हुई मुठभेड़ के दौरान वेस्ट यूपी के बड़ौत के गैंगस्टर आयुष तोमर, उसके साथी कुलदीप बिश्नोई को दबोच लिया था, जिनके पैर में गोली लगी थी। वारदात में शामिल अन्य आरोपी सुबोध पाल और अश्वनी पाल उर्फ लवली को भी दबोच लिया गया था, जबकि एक आरोपी धीरेंद्र बक्शी उर्फ अनमोल, निवासी विष्णुलोक कॉलोनी हाल निवासी गली नंबर ए-4 सुभाष नगर टावर वाली गली ज्वालापुर फरार चल रहा था। बताया कि आरोपी को दबोच लिया गया, जिसके कब्जे से चाकू बरामद हुआ है। बताया कि बरामद की गई बाइक आरोपी ने पिछले माह वाल्मीकि चौक ललतारौपुल से चोरी करने की बात कबूली है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें