Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsPolice Arrest Drug Trafficker with 8 32g Smack in Ranipur

स्मैक तस्करी में एक गिरफ्तार, एक फरार

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने स्मैक की तस्करी करते हुए 8.32 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी का नाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 1 Dec 2024 05:59 PM
share Share
Follow Us on

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करते हुए पुलिस ने 8.32 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी के मुताबिक शनिवार की रात पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी देवनगर के पास टीम को एक व्यक्ति बाइक से आता दिखाई दिया। पुलिसकर्मियों को देखते ही उनसे बाइक वापस मोड़ी और देवनगर की तरफ भागने लगा। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो आरोपी ने बाइक को कुछ दूरी पर छोड़कर दिया और झाड़ियों की तरफ भाग गया। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक बरामद हुई। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बहादुर, निवासी ग्राम कोर सराय रायपुर खास थाना नागल सोती जिला बिजनौर यूपी बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें