Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारPolice Action in Haridwar After Assault on Ganesh Visarjan Participants

गणपति विसर्जन से लौट रहे युवकों को पीटा

दो दिन पूर्व उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में गणेश विसर्जन से लौट रहे आमजन की पिटाई कर देने के मामले में शहर कोतवाली पुलिस हरकत में आई है। पीड़ित पक्ष की श

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 19 Sep 2024 12:01 PM
share Share

दो दिन पहले उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में गणेश विसर्जन से लौट रहे लोगों की पिटाई के मामले में शहर कोतवाली पुलिस हरकत में आई है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर जातिसूचक शब्द कहने के आरोप में शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। घटना 17 सितंबर की देररात की है। क्षेत्र की कुंज निवासी अंकित पुत्र लाखन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गली के लोग देर रात गणपति विसर्जन कर लौट रहे थे। आरोप है कि कुंज गली चौक पर सूरज पुत्र सुरेश, अभिषेक, शुभम, अंशु पुत्रगण भुरे लाल, विष्णु पुत्र विनोद, सोनु पुत्र गंगा सागर, राजीव तिवारी पुत्र सुशील कुमार ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि जातिसूचक शब्द कहकर उनकी पिटाई कर दी गई। लाठी डंडे से उन पर वार किए गए। यही नहीं पत्थर भी बरसाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख