सिडकुल में दो स्थानों से फोन झपटे
सिडकुल थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो स्थानों पर पैदल चल रहे दो लोगों से बाइक सवार झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन ले गए। दोनों घटनाएं शुक्रवार रात की है। शनिवार सुबह दोनों मामलों में पुलिस को शिकायत दी गई...
सिडकुल थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो स्थानों पर पैदल चल रहे दो लोगों से बाइक सवार झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन ले गए। दोनों घटनाएं शुक्रवार रात की है। शनिवार सुबह दोनों मामलों में पुलिस को शिकायत दी गई है। डेंसो चौक स्थित शिवम विहार फेस दो निवासी पवन कुमार पुत्र अरविंद कुमार शुक्रवार रात डेंसो चौक स्थित एक कंपनी के सामने बच्चों के साथ घर से टहलने निकला था। उसी वक्त एक फोन कॉल आ गई। फोन सुनने के लिए जैसे ही कान पर लगाया। तभी पीछे से बाइक सवार दो लोग झपट्टा मारकर फोन छीन ले गए। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार आंखों से ओझल हो चुके थे। दूसरी तरफ सिडकुल के एक अपार्टमेंट निवासी बैंक कर्मचारी अंकित मेहरा पुत्र आजाद सिंह अपार्टमेंट ने शिकायत में कहा कि वह रात में घर के बाहर नवोदय नगर और कचहरी रोड पर पैदल घूमते हुए फोन पर बात कर रहा था। तभी कचहरी चौक की तरफ से दो स्कूटी सवार आए और झपट्टा मारकर फोन छीन ले गए। जब तक किसी को सहायता के लिए बुलाते तब तक वह भाग निकले थे। थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। वहीं कंपनी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। छीने गए मोबाइल फोन को भी सर्विलांस पर लगाया गया है। आरोपी जल्द सलाखों की पीछे होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।