सिडकुल की एक कंपनी के श्रमिकों ने किया प्रदर्शन
वेतन न मिलने पर श्रमिकों ने उत्पादन बंद किया एक कंपनी के श्रमिकों ने किया प्रदर्शन बहादराबाद। हमारे संवाददाता सिडकुल की एक इलेक्ट्रिक कंपनी में सैकड़ों श्रमिकों ने मंगलवार को दो माह से वेतन न मिलने...
सिडकुल की एक इलेक्ट्रिक कंपनी में श्रमिकों ने दो माह से वेतन नहीं मिलने पर उत्पादन ठप कर दिया। श्रमिकों ने कंपनी के खिलाफ मुख्य द्वार पर जमकर नारेबाजी की। श्रमिकों का कहना है कि जब तक उनको वेतन मिलने की एक तारीख निश्चित नहीं की जाती तब तक कार्य नहीं किया जाएगा। श्रमिकों का आरोप है कि कंपनी पिछले छह माह से मनमर्जी तारीख में वेतन का भुगतान कर रही है। जिससे उनके घर का बजट बिगड़ रहा है। पिछले दो माह से उनको वेतन नहीं मिला है। मंगलवार सुबह सभी कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे। यहां उन्होंने कंपनी प्रबंधन से वेतन की मांग की। लेकिन प्रबंधन से सही जवाब नहीं मिलने पर नाराज श्रमिक काम बंद कर धरने पर बैठ गए। वहीं दोपहर भारतीय मजदूर यूनियन के पदाधिकारी कंपनी श्रमिकों के पक्ष में कंपनी प्रबंधन से वार्ता की, लेकिन उन्होंने जल्द ही वेतन जारी करने की बात कही। श्रमिकों का कहना है कि पिछले छह माह से कंपनी ने उन्हें चाय देनी भी बंद कर दी है। खाने की गुणवत्ता भी बहुत खराब है। जबकि प्रत्येक श्रमिक से खाने के 480 रुपए वेतन से कटते हैं। तीन सौ से अधिक श्रमिक होने के बाद भी कंपनी में एंबुलेंस की सुविधा नहीं है। श्रमिक की तबीयत खराब होने पर उन्हें बाइक से अस्पताल पहुंचाया जाता है। साथ ही पिछले छह माह से उनका पीएफ भी उनके खाते में जमा नहीं किया जा रहा है। श्रमिकों ने आरोप लगाया कि दिवाली पर उन्हें बोनस तक नहीं दिया गया। प्रदर्शन करने वाले में विपिन शर्मा, दीपक कश्यप, हंसराज राठौर, प्रमोद सिंह, कुलीर कुमार, अंकित, मोहन सिंह, अमन कुमार, बलबीर सिंह, मंगेश कुमार, रुस्तम अली, आदेश, रोहित गिरी, विकास पांडे, दीपांशु, नरेंद्र कुमार, नीरज कुमार, सौरभ कुमार, रामानुज, विनोद, राजकुमार, ब्रिजेश कुमार, सन्दीप, मोहित कुमार, नीरज कुमार, सतेंद्र कुमार आदि श्रमिक शामिल रहे।000वेतन भुगतान को लेकर श्रमिकों और कंपनी प्रबंधन की वार्ता चल रही है। वेतन नहीं मिलने पर श्रमिक क्या कार्रवाई चाहते हैं। शिकायत आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। -बीपी जुयाल, श्रम परिवर्तन अधिकारी हरिद्वार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।