अश्वगंधा आधारित ‘आधुनिक स्वास्थ्य समस्याओं का प्राकृतिक समाधान विषय पर एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
अश्वगंधा की कृषि तकनीक और मूल्य संवर्धन पर विशेष चर्चा अश्वगंधा की कृषि तकनीक और मूल्य संवर्धन पर विशेष चर्चा
पतंजलि अनुसंधान संस्थान ने पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज और हॉस्पिटल के सहयोग से विवि के प्रशासनिक भवन के सभागार में अश्वगंधा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इसमें पतंजलि योगपीठ के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रामदेव ने अश्वगंधा का औषधीय महत्व बताकर इसकी कृषि तकनीक और मूल्य संवर्धन पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि पतंजलि अनुसंधान संस्थान ने अश्वगंधा पर कई शोध कर गुणकारी औषधियों का निर्माण किया है। इनका लाभ आज रोगियों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि अश्वगंधा आधारित कई शोधपत्र अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च जनरलों में प्रमुखता से प्रकाशित किए गए हैं। मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड प्रो. महेश कुमार दाधिच ने अश्वगंधा की खेती के बारे में जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।