पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन और राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के बीच एमओयू
पतंजलि योगपीठ और मोहाली के राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसका उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच अकादमिक और शोध में सहयोग को बढ़ावा देना है। इस समझौते...
पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण और राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, मोहाली के निदेशक प्रो. दुलाल पांडा के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इसका मकसद दोनों संस्थानों के बीच अकादमिक और शोध में सहयोग को प्रोत्साहित करना है। इससे स्वास्थ्य और औषधि विज्ञान में नए अनुसंधान और नवाचारों को बढ़ावा मिलेगा। पतंजलि योगपीठ-1 में हुए इस समझौते के तहत दोनों संस्थानों के छात्रों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं का आदान-प्रदान और तकनीकी टीमों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही अनुसंधान सम्बंधी शोधपत्रों, शिक्षण सामग्रियों और अनुसंधान रिपोर्टों को भी साझा किया जाएगा। दोनों संस्थान विभिन्न शैक्षणिक और शोध परियोजनाओं में संयुक्त रूप से सहयोग भी करेंगे। इस एमओयू के तहत अनुसंधान प्रस्तावों के माध्यम बाहरी वित्त पोषण जुटाना भी सम्मिलित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।