Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsPassengers will be able to wash their hands with a modern machine at the station

स्टेशन पर आधुनिक मशीन से हाथ धो सकेंगे यात्री

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर अब यात्री आधुनिक हैंडवाश मशीन से हाथ धो सकेंगे। इसके लिए स्टेशन के प्लेटफार्म एक नंबर पर मशीन लगाई गई है। पैरों से चलने वाली इस मशीन में पानी और साबुन एक साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 13 Aug 2020 04:20 PM
share Share
Follow Us on

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर अब यात्री आधुनिक हैंडवाश मशीन से हाथ धो सकेंगे। इसके लिए स्टेशन के प्लेटफार्म एक नंबर पर मशीन लगाई गई है। पैरों से चलने वाली इस मशीन में पानी और साबुन एक साथ निकलेंगे।

गुरुवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर हिन्दुस्तान यूनिलीवर कंपनी के सहयोग से प्लेटफार्म नम्बर एक पर वेटिंग रूम के पास पैरों से संचालित होने वाली आधुनिक मशीन लगाई गई है। स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि मशीन में एक में हैंडवाश और दूसरे से पानी निकलता है। अलग-अलग पैडल दबाने पर यह मशीन चलेगी। मशीन पर हैंडवॉश के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होगा। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए ही मशीन को बनाया गया है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक बीएस रावत और मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक सुमित सक्सेना ने बताया कि चार लोग एक साथ मशीन पर हाथ धो सकते हैं। उन्होंने बताया कि मशीन से हाथ धोने के साथ ही विशेष स्वच्छता अभियान के तहत भी लोगों को सफाई के प्रति जागरूक रखा जा रहा है। स्वच्छता और जरूरी एहतियात के साथ कोविड-19 कोरोना से सुरक्षित रहा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें