Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsPassengers suffer due to affected trains

ट्रेनें प्रभावित होने से यात्रियों ने झेली परेशानी

कांसरो में शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में आग लगने के बाद देहरादून से हरिद्वार की ओर आने वाली ट्रेनें प्रभावित रहीं। जबकि देहरादून जाने वाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 13 March 2021 06:40 PM
share Share
Follow Us on

कांसरो में शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में आग लगने के बाद देहरादून से हरिद्वार की ओर आने वाली ट्रेनें प्रभावित रहीं। जबकि देहरादून जाने वाली ट्रेनों को भी हरिद्वार और आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया। ऐसे में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं आग की घटना के चलते दो ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन कर दिया गया।

शनिवार को दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के कोच संख्या सी 5 में आग लगने के चलते हरिद्वार रेलवे स्टेशन से देहरादून से आने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेनें प्रभावित होने से परेशानी उठानी पड़ी। देहरादून से सूबेदारगंज जाने वाली ट्रेन 04114 को निर्धारित समय 1:25 के स्थान पर शाम 4:25 पर चलाया गया। ट्रेन 02091 देहरादून- काठगोदाम एक्सप्रेस को निर्धारित समय 3:45 बजाय 4:45 बजे संचालित किया गया। सूबेदारगंज से देहरादून जाने वाली ट्रेन 04113 और गोरखपुर से देहरादून जाने ट्रेन 05005 को रायवाला में रोका गया। इन ट्रेनों के यात्रियों को बस से देहरादून के लिए रवाना किया गया। जबकि ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर उतरांचल एक्सप्रेस और कुंभ स्पेशल ट्रेन को हरिद्वार में रोका गया। मुरादाबाद रेल मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन में आग लगने घटना के बाद दो ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर चलाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें