देसंविवि और केंद्रीय विवि धर्मशाला के बीच महत्वपूर्ण समझौता
हरिद्वार,संवाददाता। हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय और केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के बीच गुरुवार को एक महत्वपूर्ण समझौता पर हस्ताक्षर क
हरिद्वार, संवाददाता। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या और केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने करार पर हस्ताक्षर किए। दोनों ने कहा कि इससे उच्च शिक्षा प्रणाली में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही यह समझौता दोनों विश्वविद्यालयों के बीच गहरे संबंधों की नींव रखेगा और भविष्य में और भी सहयोगी परियोजनाओं को जन्म देगा। इस समझौते के तहत दोनों विश्वविद्यालयों के शोधकर्ता और शिक्षक विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान और अनुभव का आदान-प्रदान करेंगे। इसके अलावा यह साझेदारी छात्रों के लिए भी नई संभावनाओं और अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगी, जिसमें वे उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान और शिक्षा में भाग ले सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।