ओलंपियाड से बच्चों के मानसिक स्तर को बढ़ाया जा सकता है
स्कूली बच्चों के व्यक्तित्व विकास में ओलंपियाड का महत्वपूर्ण स्थान है। शिक्षाविदों का मानना है कि ओलंपियाड से बच्चों की मानसिक क्षमता और तार्किक सोच में वृद्धि होती है। हाल ही में 'हिन्दुस्तान...
स्कूली बच्चों के व्यक्तित्व विकास में ओलंपियाड का अति महत्वपूर्ण स्थान है ओलंपियाड से बच्चों के मानसिक स्तर को बढ़ाया जा सकता है तथा उनकी तार्किक क्षमता का भी उन्नयन होता है। यह बातें शिक्षाविदों ने कहीं। शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे गतिविधियां भी स्कूलों में आयोजित होती हैं। इससे छात्रों को तैयारी करने का एक अच्छा प्लेटफार्म मिलता है। इसमें उनकी प्रतिभाएं निखरती हैं। ऐसी ही छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए बुधवार को 'हिन्दुस्तान ओलंपियाड संपन्न हुआ। इसको लेकर शहर के स्कूलों में उत्साह दिखा। ओलंपियाड से सभी विषयों को समाहित करते हुए विद्यार्थियों की क्षमता के आंकलन से न सिर्फ उनके भविष्य की राह तय करने में मदद मिलेगी, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। छात्र-छात्राएं ओलंपियाड में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ओलंपियाड को लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राएं इसको लेकर काफी उत्सुक थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।