Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsOlympiad Plays Crucial Role in Personality Development of School Children

ओलंपियाड से बच्चों के मानसिक स्तर को बढ़ाया जा सकता है 

स्कूली बच्चों के व्यक्तित्व विकास में ओलंपियाड का महत्वपूर्ण स्थान है। शिक्षाविदों का मानना है कि ओलंपियाड से बच्चों की मानसिक क्षमता और तार्किक सोच में वृद्धि होती है। हाल ही में 'हिन्दुस्तान...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 18 Dec 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on

स्कूली बच्चों के व्यक्तित्व विकास में ओलंपियाड का अति महत्वपूर्ण स्थान है ओलंपियाड से बच्चों के मानसिक स्तर को बढ़ाया जा सकता है तथा उनकी तार्किक क्षमता का भी उन्नयन होता है। यह बातें शिक्षाविदों ने कहीं। शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे गतिविधियां भी स्कूलों में आयोजित होती हैं। इससे छात्रों को तैयारी करने का एक अच्छा प्लेटफार्म मिलता है। इसमें उनकी प्रतिभाएं निखरती हैं। ऐसी ही छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए बुधवार को 'हिन्दुस्तान ओलंपियाड संपन्न हुआ। इसको लेकर शहर के स्कूलों में उत्साह दिखा। ओलंपियाड से सभी विषयों को समाहित करते हुए विद्यार्थियों की क्षमता के आंकलन से न सिर्फ उनके भविष्य की राह तय करने में मदद मिलेगी, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। छात्र-छात्राएं ओलंपियाड में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ओलंपियाड को लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राएं इसको लेकर काफी उत्सुक थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें