टैंकरों से तेल चोरी के खेल का पर्दाफाश, डिप्टी कलेक्टर का छापा
टैंकरों से तेल चोरी के खेल का पर्दाफाश, डिप्टी कलेक्टर का छापाटैंकरों से तेल चोरी के खेल का पर्दाफाश, डिप्टी कलेक्टर का छापाटैंकरों से तेल चोरी के खेल
हरिद्वार नजीवाबाद राजमार्ग पर बीपीसीएल के टैंकरों से तेल चोरी करने के धंधे का पर्दाफाश हुआ है। डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह ने छापा मारकर दो टैंकरों से तेल चोरी करते ड्राइवर और क्लीनर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। तेल चोरी के खेल में शामिल कई लोग मौके पर अपने दोपहिया वाहन छोड़कर फरार हो गए। तेल चोरी का खेल उजागर होने पर आपूर्ति विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। डीएम कर्मेंद्र सिंह को पिछले कुछ समय से श्यामपुर क्षेत्र में भारत पेट्रोलियम के नजीवाबाद से लालढांग डिपो में आने वाले टैंकरों से तेल चोरी कर बाजार में बेचने की सूचना मिल रही थी। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह को पूरे मामले के पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। सोमवार को डिप्टी कलेक्टर मनीष ने चिड़ियापुर में अंडरपास के पास बंद पड़े एक ढाबे पर छापा मारा, जहां दो टैंकरों से तेल चोरी किया जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।