जिला अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की मनायी गई बैच सैरेमनी
हरिद्वार,संवाददाता। जिला अस्पताल में तैनात नर्सिंग स्टाफ की पदोन्न्ती होने पर बैच सैरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला अस्पताल के प्रमुख
हरिद्वार, संवाददाता। जिला अस्पताल में तैनात नर्सिंग स्टाफ की पदोन्न्ति होने पर बैच सैरेमनी आयोजित की गई। प्रमुख चिकित्सक अधीक्षक डॉ. विजयेश भारद्वाज ने नर्सिंग स्टाफ को बैच पहनाए। उन्होंने असिस्टेंट नर्सिंग ऑफिसर सुषमा सिंह और सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सीमा, आरती, चंद्रकांता को बैच पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एक अच्छी नर्स के कई गुण और कौशल हैं जिन्हें विकसित कर काम करना होगा। इसमें संचार कौशल के माध्यम से मरीज की चिंताओं, अनुभवों और राय को समझने से मरीज से बातचीत करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त समस्या समाधान, भावनात्मक लचीलापन, टीमवर्क, करुणा और आजीवन सीखने की इच्छा इसमें शामिल है। उन्होंने सभी नर्सिंग स्टाफ को शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान नर्सिंग स्टाफ में हिमांशु, उषा, शालीनि, बीनू नंदा, सुशीला, मधुलिका, बबनी और विजयलक्ष्मी आदि मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।