एनएचआई ने तैयार की अंडरपास की डीपीआर
राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर बहादराबाद बोंगला मिनी बाईपास पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एनएचआई ने अंडरपास बनाने की योजना बनाई है। इससे जाम की समस्या भी हल होगी, जो बाहरी प्रदेशों से आने वाले...
राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर बहादराबाद बोंगला मिनी बाईपास पर तीव्र घुमाव के कारण हो रही दुर्घटनाओं को लेकर एनएचआई ने गंभीरता दिखाई है। एनएचआई ने अंडरपास बनाने के लिए डीपीआर तैयार कर केन्द्र सरकार को भेजी है। अंडरपास बनने पर बाईपास पर हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लग सकेगी। बहादराबाद में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए बोंगला-बहादराबाद मिनी बाईपास का निर्माण लगभग आठ वर्ष पूर्व कराया गया था। बाहरी प्रदेशों से हरिद्वार आने वाले तीर्थयात्री अपने वाहनों के साथ बहादराबाद में घंटों जाम में फंसे रहते थे। इससे स्थानीय लोगों के साथ बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को भी जाम की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।