Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारNFSA and Antyodaya card streamers did not get free pulses

एनएफएसए और अंत्योदय कार्ड धाराकों को नहीं मिली निशुल्क दाल

अप्रैल में एनएफएसए और अंत्योदय कार्ड धाराकों को मिलने वाली तीन माह की निशुल्क दाल अभी तक कार्ड धारकों को नहीं मिली...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 24 April 2020 05:39 PM
share Share

अप्रैल में एनएफएसए और अंत्योदय कार्ड धाराकों को मिलने वाली तीन माह की निशुल्क दाल अभी तक कार्ड धारकों को नहीं मिली है। जिले के करीब ढाई लाख परिवार इस दाल के लिए परेशान हैं। लॉकडाउन के चलते लोगों को राशन की कोई कमी न हो, इसके लिए सरकार सस्ते राशन के साथ निशुल्क राशन का वितरण करा रही है। अप्रैल, मई और जून के लिए एनएफएसए और अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन माह की दाल देने के आदेश जारी हुए थे, लेकिन अप्रैल के अंत तक इस माह की दाल का वितरण होना तो दूर, दाल राशन की दुकानों तक नहीं पहुंची है। जिले में एनएफएसए कार्ड धाराकों की संख्या 2,11,289 है जबकि अंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या 36,836 है।जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल का कहना है कि इस योजना के तहत कौनसी दाल आनी है ये अभी बताया नहीं गया है। लेकिन उम्मीद है कि इस माह के अंत तक निःशुल्क दाल मिल जाएगी, जिसके बाद उसका वितरण कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें