गन्दे पानी को लेकर घर में घुसकर मारपीट की
बहादराबाद के गांव मिर्जापुर मुस्तफाबाद में परवश ने शिकायत की है कि 15 दिसम्बर को उसके पड़ोसी हनीफ ने गंदा पानी निकालने पर विवाद किया। हनीफ और उसके साथियों ने परवश के घर में घुसकर उसकी पत्नी, भाभी और...
बहादराबाद। थाना बहादराबाद के गांव मिर्जापुर मुस्तफाबाद निवासी परवश ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर बताया कि 15 दिसम्बर को पड़ोसी हनीफ ने रात को उसके मकान के पास बने गढ्ढे से गन्दा पानी निकाल रहा था, जो उसके मकान की नींव में जा रहा था। ऐसा न करने पर वह गाली गलौच करने लगा। साथ ही वह अपने बेटे रहीश, हनीश, शहीद, सैय्यद, शहजाद, आजाद को बुला कर लाठी डंडे, सरिया लेकर उसके घर में घुस गए। उन्होंने उसकी पत्नी किशवर, भाभी शाहजहां, भतीजा हारून पर हमला कर दिया। जिससे तीनों घायल हो गये। शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को आते देख वहां से चले गये। जाते जाते उन्होंने जान से मारने की धमकी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।