नवोदय नगर के लोगों ने दिया धरना
नवोदय नगर के लोगों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर नवोदय नगर विकास समिति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि समिति ने लोगों से पेयजल के बिल का पैसा तो लिया...
नवोदय नगर के लोगों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर नवोदय नगर विकास समिति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि समिति ने लोगों से पेयजल के बिल का पैसा तो लिया लेकिन ऊर्जा निगम में जमा नहीं कराया। इस पर निगम ने ट्यूबवेल का कनेक्शन काट दिया है। जिस कारण नगर में पानी की किल्लत पैदा हो गई है। मामले को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।
लोगों ने बताया कि चार सालों से समिति हर महीने 300 रुपये हर घर से वसूल रही थी। साथ ही प्रति कनेक्शन 5500 रुपये सिक्योरिटी भी ली गई थी। बावजूद इसके समिति ने बिजली का बिल जमा नहीं किया। बिजली का कनेक्शन अधिशासी अभियंता नलकूप खंड के नाम है। उन्होंने लिखित में पत्र दिया है कि बिजली का बिल समिति जमा करेगी। जिस ट्यूबवेल से घरों में पेयजल आपूर्ति की जा रही है, वह कृषि कार्य के लिए लगाया गया था। पुनर्वास विभाग ने इस ट्यूबवेल से चार ईंच की लाइन नगर के ओवरहेड टैंक से जुड़वा दी थी। साथ ही इसके संचालन का काम नगर विकास समिति को सौंप दिया था।
धरना प्रदर्शन में जयकिशन न्यूली, अतुल गुसाईं, श्याम सुंदर गुप्ता, एमडी शर्मा, संदीप दीक्षित, महिपाल गुसाईं, कुंवर सिंह बिष्ट, रनवीर सिंह, रनधीर सिंह, सुरेन्द्र भंडारी, प्रवीन रावत, मोहित सैनी, पंकज शर्मा, संदीप शुक्ला, जयदेव खत्री, अजीत राना, कमलेश डोबरियाल,अनुपम दीक्षित, महेंद्र नेगी, अशोक शर्मा, वेदप्रकाश अवस्थी, राजेंद्र सिंह, विजय गौड़, विनोद जोशी, श्याम रावत, कविता न्यूली, कल्पा जुयाल, जशोदा देवी, पूनम यादव, सुलोचना बड़थ्वाल, सुरजीत सिंह आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।