नेशनल साइंस-डे पर छात्र-छात्राओं ने वर्किग माडल प्रस्तुत किए
फोटो समाचारनेशनल साइंस-डे पर छात्र-छात्राओं ने वर्किग माडल प्रस्तुत किएनेशनल साइंस-डे पर छात्र-छात्राओं ने वर्किग माडल प्रस्तुत किएनेशनल साइंस-डे पर छ
हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर मुख्य अतिथि डॉ. रविकांत ने छात्र-छात्राओं को सूक्ष्मजीवों के महत्व और उपयोग की जानकारी दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कई वर्किग माडल पेश किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर प्रो. मुकेश कुमार ने बताया कि इस दिन महान वैज्ञानिक सीवी रमन ने प्रकाश की फोटोन थ्योरी से जुड़ी अहम खोज रमन प्रभाव की खोज की थी। इसीलिए हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। प्रो. नवनीत ने बताया कि विज्ञान ने कईं तरह से समाज पर गहरा प्रभाव डाला है। सेहत से लेकर कृषि, संचार, तकनीक, अंतरिक्ष खोज जैसी कई चीजें साइंस के जरिए मुमकिन हो पाई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।