Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारNational Sanskrit Poets Conference Highlights Importance of Sanskrit Language

हमें एकता के सूत्र में बांधती है संस्कृत भाषा: स्वामी यतीश्वरानंद

हरिद्वार में आयोजित अखिल भारतीय संस्कृत कवि सम्मेलन में पूर्व विधायक यतीश्वरानन्द ने संस्कृत को एकता का सूत्र बताया। कुलपति प्रो. दिनेशचन्द्र शास्त्री ने संस्कृत काव्यशास्त्र के महत्त्व पर प्रकाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 8 Nov 2024 06:17 PM
share Share

हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी में आयोजित अखिल भारतीय संस्कृत कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक यतीश्वरानन्द ने कहा कि संस्कृत भाषा हमें एकता के सूत्र में बांधती है। संस्कृत भाषा का अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को गर्व होना चाहिए कि हमें देवों की भाषा के अध्ययन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम अध्यक्षता कर उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेशचन्द्र शास्त्री ने संस्कृत काव्यशास्त्र के महत्त्व बताया। कहा कि संस्कृत भाषा में कविता लिखना तथा उस कविता में रस, छन्द व अलंकारों को समाहित कर उसे सुसज्जित करना सहज नहीं है। यह भगवती सरस्वती की कृपा से ही सम्भव है। विशिष्ट अतिथि संस्कृत भारती के प्रान्त संगठन मंत्री गौरव शास्त्री ने संस्कृत भाषा को जनभाषा बनाने की दिशा में कार्य करने पर बल दिया। कहा कि ऐसे सम्ममेलनों के माध्यम से ही जन-जन तक संस्कृत भाषा के सरल रूप प्रस्तुत किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें