Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsNational Clean Ganga Mission Painting Competition Raises Awareness for Ganga and Its Tributaries

गंगा स्वच्छता एवं सरंक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया

हरिद्वार, संवाददाता।गंगा स्वच्छता एवं सरंक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कियागंगा स्वच्छता एवं सरंक्षण के प्रति जा

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 19 Feb 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
गंगा स्वच्छता एवं सरंक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गंगा तथा इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता और संरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। श्री चेतन ज्योति जूनियर हाईस्कूल भूपतवाला में प्रतियोगिता की शुरुआत डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजीव मेहरोत्रा ने छात्र-छात्राओं को टी-शर्ट बांटकर की। उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जिम्मेदारी है। इसके लिए आम लोगों, विद्यालयों, महाविद्यालयों के छात्र -छात्राओं को साथ मिलकर काम होगा।

नोडल अधिकारी डॉ. शकुंज राजपूत ने छात्र-छात्राओं को गंगा की शपथ दिलाई। श्री चेतन ज्योति जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाचार्य हर्ष कालरा ने कहा कि गंगा केवल जीवनदायिनी ही नहीं मोक्षदायिनी भी है। इसे स्वच्छ रखना हम सबका कर्तव्य है। प्रतियोगिता में श्री चेतन ज्योति जूनियर हाई स्कूल के सौ छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें