Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsMurder Mystery Unfolds Body of Bijender Found in Bahadarpur Field

खेत पर मिला खून से लथपथ व्यक्ति का शव

बहादरपुर जट में प्रधान के खेत से बिजेन्दर पुत्र चन्दर का शव मिला। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजा। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई गई है। शव पर चोट के निशान थे और चेहरा खून से लथपथ था। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारMon, 10 March 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
खेत पर मिला खून से लथपथ व्यक्ति का शव

पथरी, संवाददाता। बहादरपुर जट में प्रधान के खेत से सोमवार को एक व्यक्ति का शव मिला। शव की शिनाख्त फेरुपुर निवासी बिजेन्दर पुत्र चन्दर के रूप में हुई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह ग्राम प्रधान राजेश वर्मा के खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है।

पुलि के मुताबिक शव को देखने से प्रतीत होता है कि किसी ने उसकी हत्या की है।व्यक्ति के चेहरे पर चोट के निशान व चेहरा खून से लथपथ दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस मामले में कई एंगल से जांच करने में लगी है साथ ही आसपास सीसीटीवी कैमरों को भी तलाश रही है ताकि पता लगाया जा सके कि व्यक्ति को खेत में किसने डाला और वह यहां कैसे पंहुचा है। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया खेत में मिले शव की पहचान फेरुपुर निवासी बिजेन्दर पुत्र चन्दर के रूप में हुई। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।