बंदरों से परेशान है गांववासी, खेत और घरों में कर रहे नुकसान
पथरी, संवाददाता। पथरी क्षेत्र में इन दिनों बंदरो के आतंक से किसान व ग्रामीण परेशान है। आये दिन बंदर घरों में नुकसान करने में लगे है। बंदरो ने कई लोगों
Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 17 Jan 2025 05:31 PM
पथरी, संवाददाता। पथरी क्षेत्र में इन दिनों बंदरो के आतंक से किसान व ग्रामीण परेशान हैं। आये दिन बंदर घरों में नुकसान करने में लगे हैं। बंदरो ने कई लोगों को काट कर घायल कर दिया है। ग्रामीणों ने बंदरों को पकड़ने की मांग की है। फेरुपुर समेत कई गांवों में बंदरों का आतंक छाया हुआ है। बंदर घरों में नुकसान पहुंचा रहे है। किसान राजकुमार, दिलशाद, सुनील, बबलू, रामकुमार, सुशील, संदीप, जीशान, राशिद, रहमान, शाहरुख, सुशील, निसार, शमशाद, कासिम आदि का कहना है कि बंदर प्रतिदिन खेतों और घरों में आ रहे हैं और फसलों का नुकसान कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।