विधायकों ने मंत्री सतपाल महाराज को बताई समस्याएं

पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति, सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार शाम को प्रेमनगर आश्रम में संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारMon, 1 Feb 2021 07:50 PM
share Share

पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति, सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार शाम को प्रेमनगर आश्रम में संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी सी रविशंकर, मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर की मौजूदगी में समस्याओं का निस्तारण किया गया।

बैठक में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि अक्तूबर से नवंबर के त्योहारी सीजन में गंगा बंदी न किये जाने तथा गंगा बंदी का समय परिवर्तित किये जाने की मांग की। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने इकबाल चीनी मिल से बकाया गन्ना भुगतान और झबरेड़ा क्षेत्र में एनएच द्वारा राज्य सेक्टर की सड़कों को क्षतिग्रस्त किये जाने की शिकायत की और शीघ्र ही इन सड़कों का निर्माण की मांग की। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि हरिद्वार में भी अन्य जनपदों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों को एचआरडीए से बाहर किया जाये। लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने बाणगंगा की स्वच्छता और अविरलता पर कार्य की आवश्यकता बताई। ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने इकबालपुर तक नहर बनाने, बंजारावाला में चेकडैम बनाने आदि की मांग की। हरिद्वार ग्रामीण विधायक यतीश्वरानंद ने जल जीवन मिशन में विभागों द्वारा तेजी से कार्य करने तथा ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित किये जाने की मांग की।

बैठक में होटल व्यवसाइयों ने होटल लाइसेंस प्रक्रिया के सरलीकरण किये जाने की मांग की। मंत्री ने इस पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश दिये। कुंभ मेला प्रशासन की ओर से किये जा रहे वॉल पेंटिंग में संस्कृत की सुक्तियों को शामिल किये जाने, जिले में नशे की गिरफ्त में जाती युवा आबादी को बचाने, आबादी क्षेत्र में सीपीयू द्वारा चालान न काटे जाने, तहसील व ब्लॉक स्तर पर बहुद्देशीय सहायता शिविर आयोजित किये जाने संबंधी अनेक समस्यायें बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा उठायी गयी।

इससे पहले सतपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार और पार्टी कार्यकर्ता जनसमस्याओं के निवारण के लिए अधिकारियों को फोन करते हैं या उनसे मिलते है तो ऐसे में विभागीय अधिकारियों को जन भावनाओं का सम्मान रखते हुए कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनना चाहिए और यथा संभव प्रयास करने चाहिए। बैठक में मेयर रुड़की नगर निगम गौरव गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान, महामंत्री विकास तिवारी, ओमप्रकाश जमदग्नि, अमन त्यागी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें