Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsMissing Teenager and Elderly Woman in Jwalapur and Sidcul Police Search Underway

किशोरी और बुजुर्ग महिला लापता

ज्वालापुर से 15 वर्षीय किशोरी 13 नवंबर को संदिग्ध हालात में लापता हो गई। वहीं, सिडकुल में 54 वर्षीय महिला 23 अक्तूबर को बिना बताए घर से चली गई। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू की है और लापता...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 15 Nov 2024 06:15 PM
share Share
Follow Us on

ज्वालापुर से एक किशोरी संदिग्ध हालात में लापता हो गई। उधर, सिडकुल में भी एक बुजुर्ग महिला बिना बताए कहीं चली गई। ज्वालापुर के एक मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 13 नवंबर को उनकी 15 वर्षीय बेटी बिना बताए घर से चली कहीं गई। बेटी के घर न लौटने पर उसे आसपास से लेकर रिश्तेदारों के यहां तलाश किया, लेकिन अता पता नहीं चल सका। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि किशोरी को जल्द खोल लिया जाएगा। वहीं रावली महदूद सिडकुल निवासी संजय शर्मा ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उनकी माता 54 वर्षीय सुमन बीती 23 अक्तूबर को बिना बताए घर से चली गई। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि महिला की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें