कांवड़िए की गुमशुदगी दर्ज
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान गंगा में डूबे कांवड़िए की गुमशुदगी दर्ज की गई है। विक्रम ने बताया कि उसका भाई तरसेम 27 जुलाई को गंगाजल लेने आया था, लेकिन 29 जुलाई को नहाते समय तेज बहाव में बह गया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 13 Sep 2024 05:51 PM
Share
हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के दौरान गंगा में डूबे कांवड़िए की गुमशुगी दर्ज की गई है। अब तक भी कांवड़िए का अता पता नहीं चल सका है। पुलिस को दी गई शिकायत में विक्रम निवासी ग्राम खेड़ी थाना सिवन जिला कैथल हरियाणा ने बताया कि 27 जुलाई को उसका भाई तरसेम (18) यहां गंगाजल लेने आया था। 29 जुलाई को दोपहर बैरागी कैंप में नहाते समय उसका भाई तेज बहाव की चपेट में आ गया था। तब से अब तक उसके भाई का अता पता नहीं चल सका है। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।