Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsMigrants will be brought by special trains administration started preparations

स्पेशल ट्रेनों से लाए जाएंगे प्रवासी, प्रशासन ने शुरू की तैयारी

देश के विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों की स्पेशल ट्रेन से घर वापसी के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 8 May 2020 11:55 PM
share Share
Follow Us on

देश के विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों की स्पेशल ट्रेन से घर वापसी के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को जिलाधिकारी सी. रविशंकर और एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन का दौरा किया। जिलाधिकारी और एसएसपी ने यात्रा के दौरान लोगों की सहज और सुरक्षित यात्रा के इंतजामों को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।

उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के डेढ़ लाख से अधिक लोग दूसरे राज्यों में फंसे हैं। इन लोगों को अब तक बसों के माध्यम से घर लाया जा रहा था। लेकिन अब इनकी की घर वापसी के लिए हरिद्वार से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पहले चरण में दक्षिणी राज्यों से लोगों को लाया जाएगा। आगामी 10 मई से 17 मई के बीच ट्रेनों के संचालन पर विचार किया जा रहा है। हालांकि रेल प्रबंधन के उच्च अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद ट्रेन संचालन की तिथियों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। संचालन से पहले ट्रेनों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा। रेलेवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सेनेटाइज करने के लिए स्टेशन पर सेनेटाइजिंग बूथ भी बनाए जाएंगे। इन ट्रनों से ही बाद में दूसरे राज्यों के प्रवासियों को वापस भेजने पर भी विचार किया जा रहा है। जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि मामले को लेकर रेलवे प्रबंधन के समक्ष हमने अपनी बात रख दी है। अंतिम निर्णय रेल प्रबंधन के द्वारा लिया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें