पथरी क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी

पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा सहित अन्य गांव में ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। कुछ संचालक अपने मेडिकल स्टोरों को बंद कर भाग निकले। वहीं, मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी से क्षेत्र में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 17 Oct 2020 05:11 PM
share Share

पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा सहित अन्य गांव में ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। कुछ संचालक अपने मेडिकल स्टोरों को बंद कर भाग निकले। वहीं, मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।

पथरी क्षेत्र के दर्जनों गांव धनपुरा, फेरुपुर, घिस्सुपुरा, गाडोवाली, सराय में मेडिकल स्टोरों पर नशे के कारोबार की शिकायत पर शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान कई मेडिकल स्टोर संचालक अपना स्टोर बंद कर भाग निकले। दर्जनों स्टोरों पर निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गई। जिन्हें जल्द दूर करने के लिये स्टोर संचालकों को चेताया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर नशे और प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की शिकायत आ रही है। जिसको लेकर छापेमारी कर निरीक्षण किया गया है। जिन मेडिकल स्टोर संचालकों पर लाइसेंस नहीं होगा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। शिकायत मिलने पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। फेरुपुर चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया ड्रग इंस्पेक्टर की सूचना पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये मौके पर गये थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें