रेलवे स्टेशन की पार्किंग में धूल फांक रहे कई वाहन
हरिद्वार रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़े कई दुपहिया वाहन धूल फांक रहे हैं। लॉकडाउन से पहले ये वाहन पार्किंग में ही खड़े हुए...
हरिद्वार रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़े कई दुपहिया वाहन धूल फांक रहे हैं। लॉकडाउन से पहले ये वाहन पार्किंग में ही खड़े हुए हैं।
सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों में कार्यरत कई कर्मचारी देहरादून, ऋषिकेश, लक्सर, सहारनपुर समेत कई इलाकों से नौकरी करने हरिद्वार आते हैं। यहां से अपने वाहनों से ड्यूटी स्थल तक जाते हैं। शाम को वापसी में गाड़ी को पार्किंग में ही खड़ा कर देते हैं। लेकिन 22 मार्च से लॉक डाउन लगने के बाद 20 से ज्यादा वाहन पार्किंग में ही खड़े रहे। जिनमें से अधिकतर लोग अपने वाहन ले गए। वर्तमान में करीब सात वाहन पार्किंग में ही खड़े हुए हैं। उधर, आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार का कहना है कि वाहन स्वामी पार्किंग ठेकेदार के पहचान वाले भी हो सकते हैं। अगर वाहन लेने कोई नहीं पहुंच रहा है तो ठेकेदार से जानकारी लेकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।