पंडाल में करंट लगने से व्यक्ति की मौत
कुंभ के लिए बैरागी कैंप में बने दिव्यांग अस्पताल में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी...
कुंभ के लिए बैरागी कैंप में बने दिव्यांग अस्पताल में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
पुलिस के मुताबिक कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में मेले के दौरान नारायण स्वामी दिव्यांग अस्पताल ने अपना कैंप लगाया हुआ था। जहां दिव्यांगों को कृत्रिम अंग समेत अन्य उपकरणों का वितरण किया जा रहा था। कुंभ समाप्त होने के बाद मंगलवार को पंडाल उतारने का काम चल रहा था। इस दौरान बिजली का तार टूटा और नीचे गिर गया। तभी अस्पताल में देखरेख का काम कर रहे पंजाब के अमृतसर, बकाला निवासी बलदेव(50) पुत्र हरभंजन सिंह वहां से गुजर रहे थे। तार बलदेव के छू गया और उन्हें करंट लग गया। आनन फानन में बलदेव को जिला अस्पताल लेकर आया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।