कांग्रेस के नगर पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया तेज
हरिद्वार,संवाददाता। नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर से कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह राणा ने जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत इंद्रलो
शिवालिक नगर पालिका से कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह राणा ने कई दगहों पर जनसंपर्क किया। उन्होंने वादा किया कि अध्यक्ष बनने पर रुके विकास कार्यों में तेजी लायी जाएगी। साथ ही नगर पालिका को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा। उन्होंने इंद्रलोक कालोनी, उदय एनक्लेव, नवोदय नगर, सुभाष नगर, टिहरी विस्थापित क्षेत्र और शिवालिक नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात की। दोपहर बाद अपने कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम रखा गया। इसमें चुनाव के आगे की रणनीति पर चर्चा की। कहा कि नगर पालिका का माहौल भय मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। साथ ही स्थानीय लोगों को ऐसी सुविधाएं देने होंगी कि उनके काम घर बैठे हो सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।