शिवालिकनगर पालिका पद के प्रत्याशी ने मांगे वोट
हरिद्वार,संवाददाता। शिवालिक नगर पालिकाध्यक्ष पद के कांग्रेस के प्रत्याशी महेश प्रताप राणा ने रविवार को अपने जनसंपर्क की गति को और तेज कर दिया। कड़ाके
शिवालिक नगर पालिकाध्यक्ष पद के कांग्रेस के प्रत्याशी महेश प्रताप राणा ने रविवार को कड़ाके की ठंड और बारिश के बाद भी डोर डोर मतदाताओं से मुलाकात की। साथ ही इस दौरान कांग्रेस के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी ने वार्डों में जाकर बैठक भी की। कहा कि हम अपने क्षेत्र को डर भय और भ्रष्ट्राचार से मुक्त करने में अपनी समस्त शक्ति को लगा देंगे और अपने स्थानीय निवासियों को राहत दिलाने का काम करेंगे। इसके अतिरिक्त हर वार्ड स्तर पर लोगों की समस्याओं को सुनकर दूर करेंगे और क्षेत्र की सफाई, जल भराव, टूटी हुई सड़कों से निजात दिलाने का काम करेंगे। वाल्मीकि कॉलोनी में आयोजित जनसभा में वरिष्ठ नागरिकों प्रीतम बर्मन आदि के साथ साथ युवा साथियों आदि ने भरपूर समर्थन एवं आशीर्वाद देने का एलान किया। इस अवसर पर सामाजिक संस्थाओं से गणमान्य व्यक्ति सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।