Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsMahabharat Actors Perform Captivating Play on Khatu Shyam in Haridwar

श्री खाटू श्याम लीला का मंचन कर किया मंत्रमुग्ध

हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में वैश्य समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुंबई से आए टीवी सीरियल महाभारत के कलाकारों ने श्री खाटू श्याम लीला का मंचन किया। इस अवसर पर हरिद्वार और उत्तराखंड से दर्शकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 9 Feb 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
श्री खाटू श्याम लीला का मंचन कर किया मंत्रमुग्ध

वैश्य समाज के तत्वावधान में प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार में मुंबई से आए टीवी सीरियल महाभारत के कई कलाकारों ने बर्बरीक से खाटू श्याम बनने तक की संपूर्ण रोमांचकारी जीवन लीला (श्री खाटू श्याम लीला) का सुंदर नाट्य मंचन किया। इस अवसर पर हरिद्वार पंचपुरी समेत समूचे उत्तराखंड से पहुंचे दर्शकों ने नाट्य मंचन का आनंद लिया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सुयश अग्रवाल ने बताया कि यह वर्ष संगठन का स्वर्ण जयंती वर्ष है और इस अवसर पर बाबा खाटू श्याम के बारे में सभी को जानने का अवसर मिला। पूरे उत्तराखंड में पहली बार इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, जिला जज प्रशांत जोशी, एसडीएम अजय वीर सिंह आदि मौजूद रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेरणा स्रोत बालकिशन गुप्ता, श्रवण गुप्ता, पराग गुप्ता, अनिल गुप्ता, प्रशांत मेहता, अनिल अग्रवाल गुड्डू, नवीन गोयल, आशीष मेहता, मगन बंसल, डॉक्टर अंकित अग्रवाल, अतुल गोयल, विजय गोयल, प्रदीप मेहता, शुभम अग्रवाल, विजय गुप्ता, डॉक्टर उपेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें