हिमालय हमारे देश का मुकुट है, मौलाना सराफत अली
पथरी क्षेत्र के गांव एक्कड़ खुर्द के मदरसे में मौलानाओं और 1300 बच्चों ने हिमालय की रक्षा के लिए शपथ ग्रहण की। उन्होंने पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने और पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया। मौलाना सराफत अली ने...
पथरी, संवाददाता। पथरी क्षेत्र के गांव एक्कड़ खुर्द के मदरसे में हिमालय बचाव अभियान के तहत मौलानाओं और 1300 बच्चों ने हिमालय की रक्षा के लिए शपथ ग्रहण की। साथ ही पॉलीथिन के इस्तेमाल नहीं करने और पेड़ लगाने की शपथ ली है। हिन्दुस्तान के हिमालय बचाओ अभियान के दूसरे दिन एक्कड़ खुर्द के दारुल उलूम असदिया मदरसा में मौलाना सराफत अली ने दर्जनों मौलानाओं व 1300 बच्चों को हिमालय बचाव की शपथ दिलाई। हिन्दुस्तान की इस मुहिम के साथ जुड़ते हुए मौलाना सराफत अली ने कहा कि पॉलीथिन, प्रदूषण स्वास्थ्य व हिमालय के लिए हानिकारक है इससे पर्यावरण को हानि पहुंचती है। पॉलीथिन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमें पॉलीथिन का उपयोग नहीं करना चाहिए। मौलाना अब्दुल वाहिद ने बच्चों को शपथ दिलाने के साथ ही इस मुहिम के साथ हमेशा जुड़े रहने का आह्वान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।