संसार होंडा में लक्की ड्रा का आयोजन, ग्राहकों ने जीते शानदार इनाम
संसार होंडा में लक्की ड्रा का आयोजन, ग्राहकों ने जीते शानदार इनामसंसार होंडा में लक्की ड्रा का आयोजन, ग्राहकों ने जीते शानदार इनामसंसार होंडा में लक्क
Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारTue, 24 Dec 2024 06:24 PM
हरिद्वार। सिंहद्वार में होंडा के अधिकृत शोरुम संसार होंडा में मंगलवार को दूसरे लक्की ड्रा में होंडा टू व्हीलर खरीदने वाले ग्राहकों ने भाग लिया। इसमें मीनू ने फ्रिज, मोनिका चौहान ने वाशिंग मशीन और राहुल राजपूत ने एलसीडी टीवी जीता। इसके अलावा, राजेश, सुंदरी देवी, आशु कुमार, महेश, गुंजन सिंह और सुनीता ने भी लगेज ट्राली सेट, जूसर मिक्सर, इंडक्शन कुकर, हैलोजेन हीटर जैसे शानदार इनाम जीते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।