लोहड़ी महोत्सव कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न
उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला हरिद्वार द्वारा आयोजित लोहड़ी महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार, जिला महामं
उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से लोहड़ी महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। लोहड़ी महोत्सव 8 जनवरी को ज्वालापुर इंटर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। मेला चेयरमैन अनिल कुमार और जिला चेयरमैन प्रमोद पांधी ने कहा कि लोहड़ी पंजाबी समाज का प्रमुख पर्व है। इसे उल्लास के साथ 8 जनवरी को ज्वालापुर इंटर कॉलेज में मनाया जाएगा। संस्था के संरक्षक परमानंद पोपली और मेले की व्यवस्था प्रमुख रवि पाहवा ने कहा कि इस बार भांगड़ा और गिद्दा पार्टी चन्नी मस्ताना और ग्रुप भी शामिल होगा। लोहड़ी का पर्व मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है, जो इस वर्ष 13 जनवरी को है।
बैठक में जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार, जिला महामंत्री प्रदीप कालरा, राम अरोड़ा, जिला संयोजक डॉ. संदीप कपूर, राजू ओबरॉय, नागेश वर्मा, विकी तनेजा, हिमांशु चोपड़ा, अनिल अरोड़ा, जतिन हांडा, हरविंदर सिंह उप्पल, अनिल पुरी, प्रवीण गाबा, महिला विंग से जिला उपाध्यक्ष मिनी पुरी और रेनू अरोरा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।