Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारLeopard Invades Farmer s Home in Shyampur Range Rescue Operations Underway

घर में घुसे गुलदार ने वन कर्मी को घायल किया

शुक्रवार को श्यामपुर रेंज के पीली पढ़ाव गांव में एक किसान के घर में गुलदार घुस गया। वन विभाग को सूचित करने के बाद, गुलदार ने वन कर्मी पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर से गुलदार खेत में छिप गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 25 Oct 2024 06:36 PM
share Share

लालढाग, संवाददाता। शुक्रवार को श्यामपुर रेंज के पीली पढ़ाव गांव में एक किसान के घर के कमरे में गुलदार घुस आया। किसान श्रवण सिंह पुत्र मेलाराम ने सुबह करीब साढ़े सात बजे आनन फानन मे वन विभाग को सूचना दी। करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जैसे ही किसान के मकान में झांकने की कोशिश की गुलदार ने हमला कर दिया। इसमें वन कर्मी शांति प्रसाद रयाल को घायल कर दिया। ग्रामीणों के शोर शराबे से गुलदार कमरे से निकल कर गन्ने और धान के खेत मे छुप गया। घंटों मशक्त के बाद भी गुलदार को खदेड़ा नहीं जा सका। गुलदार के आतंकित होने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर पहुचे वन क्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी ने उच्चाधिकारियो को सूचना कर रैस्क्यू टीम को मौके पर बुला लिया गया। और करीब साढ़े तीन बजे रेस्क्यू टीम ने ड्रोन के जरिये खेतो में गुलदार को तलाशना शुरु किया। जिससे गुलदार गन्ने के खेत मे छुप गया। खबर लिखे जाने तक गुलदार को तलाशा नहीं जा सका। जबकि वन विभाग और रेस्क्यू टीम मौके पर डटी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें