घर में घुसे गुलदार ने वन कर्मी को घायल किया
शुक्रवार को श्यामपुर रेंज के पीली पढ़ाव गांव में एक किसान के घर में गुलदार घुस गया। वन विभाग को सूचित करने के बाद, गुलदार ने वन कर्मी पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर से गुलदार खेत में छिप गया।...
लालढाग, संवाददाता। शुक्रवार को श्यामपुर रेंज के पीली पढ़ाव गांव में एक किसान के घर के कमरे में गुलदार घुस आया। किसान श्रवण सिंह पुत्र मेलाराम ने सुबह करीब साढ़े सात बजे आनन फानन मे वन विभाग को सूचना दी। करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जैसे ही किसान के मकान में झांकने की कोशिश की गुलदार ने हमला कर दिया। इसमें वन कर्मी शांति प्रसाद रयाल को घायल कर दिया। ग्रामीणों के शोर शराबे से गुलदार कमरे से निकल कर गन्ने और धान के खेत मे छुप गया। घंटों मशक्त के बाद भी गुलदार को खदेड़ा नहीं जा सका। गुलदार के आतंकित होने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर पहुचे वन क्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी ने उच्चाधिकारियो को सूचना कर रैस्क्यू टीम को मौके पर बुला लिया गया। और करीब साढ़े तीन बजे रेस्क्यू टीम ने ड्रोन के जरिये खेतो में गुलदार को तलाशना शुरु किया। जिससे गुलदार गन्ने के खेत मे छुप गया। खबर लिखे जाने तक गुलदार को तलाशा नहीं जा सका। जबकि वन विभाग और रेस्क्यू टीम मौके पर डटी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।