Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsLegal Battle Over Property Dispute Involving Goofy Pental s Relative

गूफी पेंटल के रिश्तेदार के फ्लैट कब्जाने में फंसे शरद पुरी पर केस

हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार गूफी पेंटल के रिश्तेदार ने बड़ोदरा में चार फ्लैटों पर कब्जे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 81 वर्षीय रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी ने बताया कि उनके पिता ने साल 2000 में ये...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारTue, 4 Feb 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
गूफी पेंटल के रिश्तेदार के फ्लैट कब्जाने में फंसे शरद पुरी पर केस

हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार गूफी पेंटल के रिश्तेदार के कनखल के फ्लैटों पर कब्जे का मामला सामने आया है। बड़ोदरा निवासी एयरफोर्स से रिटायर्ड पीड़ित ने नामी संत सहित दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला 81 साल के रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी से जुड़ा होने के चलते पुलिस मामले में जल्द ही गिरफ्तारी कर सकती है। पुलिस के मुताबिक, मनमोहन सिंह पेंटल निवासी मकरपुरा रोड थाना मकरपुरा जिला बड़ोदरा, गुजरात ने तहरीर देकर बताया कि साल 2000 में उनके पिता सरदार करतार सिंह पेंटल ने कनखल क्षेत्र के गायत्री लोक अपार्टमेंट में चार फ्लैट खरीदे थे। नवंबर 2003 में निधन होने से पहले पिता ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी थी।

बताया कि दिसंबर 2003 में उन्होंने गायत्री लोक अपार्टमेंट कनखल पहुंचकर पिता के फ्लैट में ताला लगाया था। इनकी चाबियां भी उनके पास आज तक मौजूद हैं। बीच में लंबे समय से बीमारी के चलते वह हरिद्वार नहीं आ पाए। कुछ समय पहले उन्हें पता चला कि चारों फ्लैटों पर एमके त्रिपाठी ने कब्जा कर लिया। वह फ्लैटों को अपना बताता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें