Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारLegal Awareness Program for Senior Citizens by Ramraj Gramadyog Seva Sansthan in Bahadrabad

परेशानी पर कानूनी सहायता लें बुजुर्ग

बहादराबाद में रामराज ग्रामाद्योग सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को कानून की जानकारी दी गई। सिविल जज सिमरनजीत कौर ने कानूनी सहायता प्राप्त करने के तरीके बताए। संस्थान की सचिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 25 Aug 2024 04:21 PM
share Share

बहादराबाद। रामराज ग्रामाद्योग सेवा संस्थान की ओर से संचालित देवस्य अभिलाषा रावली महदूद में आयोजित कार्यक्रम में कानून की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सिमरनजीत कौर ने विभिन्न कानूनों, अधिनियमों और प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ नागरिक किसी भी परेशानी में अपने लिए कानूनी सहायता किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं, इसके बारे में उन्होने विस्तार से बताया। संस्थान की सचिव संजू शर्मा ने सभी वरिष्ठ जनों को स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन जीने के लिए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। संस्थान की ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर ⁵संस्थान के प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर सीपी शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, शिवानी गोयल, नेहा, रीना आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें